Add To collaction

अनुशासन ही सफलता की प्रथम सीढ़ी है

अनुशासन ही सफलता की प्रथम सीढ़ी है

अभी भी कुछ बिगड़ा नही है
खोलोंं नयन अब भी सबेरा है
अपनी वाणी प्रिय मधु और स्वच्छ हो
बोलने के पूर्व इसका ध्यान रखना है
अनुशासन ही सफलता की प्रथम सीढ़ी है।
इंद्रधनुष का बैगनी रंग कहता है
कि तुम हिंसक मत बनो
और जामुनी रंग संदेश देता हैं
कि तुम अज्ञानी मत बनो
उतावलापन तो और अधिक घातक है
अनुशासन ही सफलता की प्रथम सीढ़ी है।
माटी का पुतला है शरीर
एक दिन मर कर जल जायेगा
अगर तुम्हें कुछ हटकर करना है तो
संघर्ष में खुद को जलाना होगा
इस आधुनिक युग में दुनिया बदल रही है
अनुशासन ही सफलता की प्रथम सीढ़ी है।
चित्र बदलता है चल चित्र देखकर
संस्कार बदलता है कुसंग में जाकर
असंभव कुछ भी नही है जग में
हमारा जीवन है अनमोल
मन को काबू में रखना सीखों
अनुशासन ही सफलता की प्रथम सीढ़ी है।

नूतन लाल साहू

   3
0 Comments